बदल गया औरंगजेब रोड का नाम


नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में मौजूद औरंगजेब रोड का नाम आज आधिकारिक रूप से बदल कर पूर्व राष्ट्रपति डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम रोड कर दिया गया।
गुरुवार को नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) के कर्मचारी उस संकेत बोर्ड के पास पहुंचे, जिस पर सालों से मुग़ल शासक औरंगजेब का नाम लिखा हुआ था। कर्मचारियों ने औरंगजेब के नाम पर हरा रंग पोतने के बाद, बोर्ड पर डॉ ए. पी. जे. अब्दुल कलाम रोड लिख दिया और इसी के साथ औरंगजेब रोड का नाम आज से आधिकारिक रूप से बदल गया। भाजपा ने इस फैसले का स्वागत किया है। फैसले के लिए मुहिम चलने वाले पूर्वी दिल्ली के भाजपा सांसद महेश गिरि कहते हैं कि इतिहास की गलतियों को सुधारने के लिए औरंगजेब रोड का नाम बदलकर पूर्व राष्ट्रपति डॉ. कलाम के नाम पर रखने का फैसला सही है और यह डॉ. कलाम के प्रति उपयुक्त श्रद्धांजलि भी है।

Next Story