चुनावी रंजिश पर लाठी-फरसों से हमला, पांच घायल, आरोपी फरार

मुरैना। बागचीनी थाना क्षेत्रान्तर्गत आने वाले ग्राम चैना में गुरुवार की सुबह चुनावी रंजिश के चलते कुछ लोगों में चल रही अदावत के चलते एक गुट ने दूसरे पर लाठी-फरसों से हमला कर दिया, जिसमें पांच लोग घायल हो गये। घायलों को उपचार के लिये जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। हमले के बाद सभी आरोपी गांव से फरार हो गए।
जानकारी के अनुसार ग्राम चैना निवासी फिरदोश पुत्र नासिर खान, सलीम, अड्डू, शादिक पुत्र दुल्हे खां, छुन्ना पुत्र सरीफ खां की चुनावी रंजिश के चलते गुर्रा खां, खलील, मुस्ताक एवं अन्य आरोपियों ने लाठी-फरसों से हमला बोल दिया, जिसमें फिरदोश, सलीम, अड्डू, सादिक व छुन्ना घायल हो गये। हमले की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई तथा घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है।
आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर तलाश शुरू कर दी है।
