राहुल की फाइल में केवल आवंटन पत्र था
ग्वालियर। फर्जी तरीके से प्रवेश लेने के आरोप में जेल में बंद राहुल यादव के मामले में मंगलवार को गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय की पूर्व छात्र शाखा रिकार्ड प्रभारी डॉ. सरोज कोठारी के बयान दर्ज किए गए। डॉ. कोठारी ने बताया कि राहुल की फाइल में आवंटन पत्र के अलावा कुछ नहीं था। इस पर विशेष न्यायाधीश सतीश चन्द्र शर्मा ने उनसे पूछा कि जब राहुल की फाइल में अन्य दस्तावेज नहीं थे तो उन्होंने इसकी जांंच क्यों नहीं की तो वे इसका संतोषप्रद जवाब नहीं दे सकीं।
ये होना चाहिए
कोई भी छात्र चिकित्सा महाविद्यालय में प्रवेश करते समय आवंटन पत्र के साथ-साथ अपनी कक्षा दसवी, बारहवी की अंकसूची, मूल निवासी प्रमाण पत्र, शपथ पत्र व अन्य संबंधी दस्तावेज जमा करता है।
इनकी होती है जिम्मेदारी
छात्रों ने दस्तावेज जमा किए है अथवा नहीं , इसके सत्यापन की जिम्मेदारी छात्र शाखा रिकार्ड के बाबू, प्रभारी व चिकित्सा महाविद्यालय के अधिष्ठाता की होती है।
नहीं हो पाए है आशीष के बयान
राहुल यादव के मामले को उजागर आशीष चतुर्वेदी ने ही किया है। आशीष ने ही सूचना के अधिकार के अन्तर्गत ये जानकारी प्राप्त की थी कि राहुल की कक्षा बारहवी में सप्लीमेंट्री आई थी। जिसके बाद राहुल के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई थी। नियमनुसार जिन छात्रों की सप्लीमेंट्री आती है वे काउंसिलिंग में भाग नहीं ले सकते। लेकिन राहुल यादव ने बारहवीं की अंकसूची गुम होने का बहाना बनाकर गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय में प्रवेश प्राप्त कर लिया था। सुरक्षा कारणों के चलते आशीष ने अभी तक गवाही नहीं दी है।