प्रधानमंत्री से 14 अक्टूबर को मिलेंगे नेताजी सुभाषचंद्र बोस के परिजन

प्रधानमंत्री से 14 अक्टूबर को मिलेंगे नेताजी सुभाषचंद्र बोस के परिजन
X

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 14 अक्टूबर को नेताजी सुभाषचंद्र बोस के परिजनों से मुलाकात करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय से इमेल के जरिये इसकी जानकारी दी गयी है। इससे पहले स्वयं प्रधानमंत्री ने आकाशवाणी पर प्रसारित मन की बात कार्यक्रम में इस भेंट वार्ता का उल्लेख किया था।
नेताजी सुभाष चंद्र बोस के परिवार के 50 से ज्यादा सदस्य 14 अक्तूबर को शाम पांच बजे प्रधानमंत्री के रेसकोर्स स्थित आवास पर आ रहे हैं। इसमें नेताजी सुभाष चंद्र बोस पर किताब लिखने वाले अनुज धर और उच्चतम न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश अशोक गांगुली सहित नेताजी के विदेश में रह रहे रिश्तेदार भी शामिल हैं।
ऐसा पहली बार हो रहा है कि बोस फैमिली के सदस्य पीएम आवास आएंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने मन की बात में कहा था कि मैं गत वर्ष मई में कोलकाता के प्रवास पर था। इस दौरान वहां महान स्वतंत्रता सेनानी सुभाषचंद्र बोस के परिजनों से मुलाकात की थी। इसी भेंट वार्ता के समय नेताजी के परिजनों ने प्रधानमंत्री आवास पर आने की इच्छा जताई थी। उनके कई रिश्तेदार विदेशों में रहते हैं, वे भी आएंगे। मैं उनका स्वागत करने को लेकर उत्सुक हूं।

Next Story