बालिका के अपहरण का प्रयास

श्योपुर। बड़ौदा कस्बे में सोमवार की सुबह पांच वर्षीय बालिका को पैसे व चीज दिलाने का लालच देकर अपहरण के प्रयास का मामला प्रकाश में आया है। आरोपी अपने मंसूबों में कामयाब होता, इससे पूर्व ही परिवार सहित आसपास के लोगों ने दबोचकर पुलिस के हवाले कर दिया। जानकारी के अनुसार बड़ौदा कस्बे के मोताजी मोहल्ले में रहने वाले राजेश शर्मा की पांच वर्षीय पुत्री सोनाली घर के सामने खेल रही थी, तभी रास्ते से गुजर रहे विनोद पुत्र प्रभुलाल निवासी श्योपुर की निगाह बालिका पर पड़ गई, जो बालिका को पैसे व चीज दिलाने का बहाना देकर अपने पास बुलाने लगा। मासूम बालिका आरोपी के पास पहुंची तो वह उसे उठाकर ले जाने लगा, तभी सोनाली की मां की निगाह उक्त युवक पर पड़ गई। बालिका की मां ने सोनाली व उक्त युवक को आवाज दी तो वह बालिका को छोड़कर भागने लगा, लेकिन वह भागता, इससे पूर्व ही आसपास के लोगों ने उसे दबोच लिया और धुनाई करते हुए पुलिस के हवाले कर दिया। इस मामले में पुलिस ने आरोपी विनोद पुत्र प्रभुदयाल के खिलाफ भादवि की धारा 363, 366, 511 के तहत मामला कायम कर लिया है।

Next Story