Home > Archived > ये भी कहबिना बताए गुम हो जाता है आशीषा

ये भी कहबिना बताए गुम हो जाता है आशीषा

अब तक बदले जा चुके है 83 सुरक्षाकर्मी

ग्वालियर। विशेष न्यायालय के आदेश का पालन करते हुए एएसपी वीरेन्द्र जैन ने सोमवार को पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जिसमें उन्होंने बताया कि आशीष चतुर्वेदी को 24 घंटे सुरक्षा दी जा रही है। तीन सुरक्षाकर्मी उसके साथ रहते है। इसके साथ ही झांसी रोड थाना पुलिस को आवश्यकता पडऩे पर आशीष को और सुरक्षा मुहैया कराने का निर्देश दिया गया है। लेकिन इन सबके बाद भी आशीष सुरक्षाकर्मियों को बिना बताए गुम हो जाता है ।
प्रतिवेदन में ये भी बताया गया कि आशीष द्वारा सुरक्षाकर्मियों की कई बार शिकायत भी की गई जिसके चलते अब तक 83 सुरक्षाकर्मी बदले जा चुके हैं। इसके साथ ही समय-समय पर आशीष की सुरक्षा की समीक्षा भी की जाती है। उल्लेखनीय है कि व्यापमं फर्जीवाड़े को उजागर करने में आशीष चतुर्वेदी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। कई रसूखदारों के विरुद्ध आशीष ने ही प्राथमिकी दर्ज कराई है। पूर्व में आशीष ने प्रकरणों में गवाही देने से ये कहते हुए मना कर दिया था कि जब तक उसे आजीवन सुरक्षा मुहैया नहीं कराई जाएगी तब तक वह गवाही नहीं देगा। इस संबंध में उसने विशेष न्यायालय में आवेदन भी दिया था जिस पर न्यायालय ने डीजीपी , पुलिस अधीक्षक हरिनारायणचारी मिश्र व जिलाधीश डॉ. संजय गोयल को आशीष की सुरक्षा के संबंध में किए गए प्रबंध के संबंध में पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करने का निर्देश दिया था।

Updated : 29 Sep 2015 12:00 AM GMT
Next Story
Share it
Top