Home > Archived > फर्जी हस्ताक्षर कर बैंक से निकाले पौने चार लाख रुपए

फर्जी हस्ताक्षर कर बैंक से निकाले पौने चार लाख रुपए

नैपरा के समिति प्रबंधक पर मामला दर्ज


मुरैना| शासकीय माध्यमिक विद्यालय नैपरा समिति के प्रबंध व अध्यक्ष ने धोखाधड़ी कर स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया शाखा पोरसा में खाते से करीब तीन लाख 71 हजार रुपए निकाल लिए। पुलिस ने इस मामले में समिति के प्रंबधक अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह पुत्र गीताराम तोमर के खिलाफ धारा 420, 467, 468 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। समिति प्रबंधक श्री तोमर ने फर्जी तरीके से चेकों पर हस्ताक्षर कर दिये थे। इस मामले में पोरसा थाना पुलिस ने छविराम पुत्र रामलखन रावत उम्र 57 वर्ष निवासी बलूू पुरा की शिकायत पर से यह मामला दर्ज किया है। यह घटनाक्रम 30 मई 2015 से 25 अगस्त 2015 के मध्य हुआ है। पुलिस ने जांच के बाद प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।
कैलारस में भी धोखाधड़ी का मामला दर्ज
इसी तरह कैलारस थाना क्षेत्रान्तर्गत ब्रजेश कुमार शर्मा, वृन्दावन उर्फ बल्ली, श्यामबाबू एवं अन्य आरोपीगण निवासी कैलारस द्वारा दस्तावेजों में हेराफेरी की। तहसील कार्यालय कैलारस में कार्यवाही के दौरान सच सामने आया। जिसके बाद पुलिस ने संतोष कुमार पुत्र प्रकाश चन्द्र शर्मा उम्र 38 वर्ष निवासी पुरानी सब्जी मंडी कैलारस की रिपोर्ट पर से आरोपीगणों के विरूद्ध धारा 420, 467, 468, 471, 120ब के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

Updated : 29 Sep 2015 12:00 AM GMT
Next Story
Top