जल्द खत्म होगी कॉल ड्रॉप की समस्या: रवि शंकर प्रसाद
X
नई दिल्ली। केंद्रीय दूरसंचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने कहा है कि फोन से बात करते करते हुए कॉल कटने यानि कॉल ड्रॉप की समस्या के लिए सरकार विभिन्न स्तरों पर कदम उठा रही है। इसके लिए सरकार द्वारा कुछ नीतिगत फैसले लिए गए है। टावरों की कमी को देखते हुए सभी सरकारी भवनों पर दूरसंचार टावर लगाने की अनुमति दी गई है।
केन्द्रीय दूरसंचार मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि देश में बढ़ती कॉल ड्रॉप की समस्या के निदान के सुधार के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। इसके लिए दूरसंचार मंत्रालय द्वारा पिछले पिछले तीन-चार महीनों के दौरान कई सक्रिय कदम उठाए है। सभी दूरसंचार कंपनियों को कहा गया है कि वे अपने सर्विस की क्वालिटी में सुधार करें। टावरों की कमी को देखते केन्द्रीय दूरसंचार मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि हाल में सरकार ने यह निर्णय लिया है सभी सरकारी इमारतों पर टावर लगाया जाएगा। साथ ही डाक विभाग को ऐसा करने के लिए निर्देशित किया गया है। उन्होंने इस संबंध में राज्यों के मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखा है। केन्द्रीय मंत्री बिहार सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केरल सरकार ने इस संबंध में फैसला लिया है लेकिन नितीश कुमार ने इस संबंध में कुछ भी जवाब नही दिया है।
केन्द्रीय दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बताया कि बिहार में कॉल ड्राप की समस्या से निपटाने के लिए सरकारी संस्था बीसीएनएल को अपनी सेवाओं को दुरस्त करने को कहा गया है। बिहार में बीसीएनएल ने 7वें चरण के विस्तार योजना के तहत 1150 टावर लगाने का काम शुरू किया गया है। इसमें 620 टावर लगाए जा चुके है। 228 3जी सेवाओं में से करीब 120 सेवाओं को चालू किया जा चुका है। बीएसएनएल की एक विशेषज्ञ टीम अक्सर स्थिति का आकलन करने के लिए क्षेत्र का दौरा कर रही है। साथ ही कई निजी कपनियां जैसे कि एयरटेल, वोडाफोन, आइडिया भी अपने अतिरिक्त क्षमता के उपक्रम और नए टावरों की स्थापना के द्वारा बिहार में अपने नेटवर्क को मजबूत कर रहे हैं।