बमौरी विधायक ने साधा कलेक्टर पर निशाना, कहा नहीं है बमौरी पर ध्यान

गुना। बमौरी विधायक महैन्द्र सिंह सिसौदिया ने कलेक्टर श्रीमन शुक्ला पर निशाना साधा है, उन्होने कहा कि कलेक्टर का बमौरी पर ध्यान नहीं है। अपनी बात में उन्होने यह विशेष तौर से जोड़ा कि यह उनका कलेक्टर पर सीधा-सीधा आरोप है। श्री सिसौदिया आज अपने निवास पर पत्रकारों से मुखातिब थे। इस मौके पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष योगेंद्र लुंबा भी उपस्थित थे। श्री सिसौदिया ने कहा कि बमौरी क्षेत्र में किसानों की सोयाबीन और उड़द की फसलें खराब हो गईं हैं,लेकिन प्रशासन किसानों की फसलों के सर्वे नहीं करा रहा है। विधायक ने कई मांगें भी उठाईं। सर्वे के लिए राजस्व और कृषि विभाग की टीम बनाई जाए। नुकासन पेंसिल से न लिखकर लीड से लिखा जाए। उन्होंने मांग कि बमौरी विधानसभा क्षेत्र को सूखा ग्रस्त घोषित किया जाए।किसानों को पर्याप्त मात्रा में बिजली दी जाए एवं फसल आने तक बिजली के बिलों की वसूली नहीं की जाए, बैंकों द्वारा कर्ज की वसूली पर आगामी फसल आने तक रोक लगाई जाए। । विधायक ने कहा कि इन मांगों को लेकर कांग्रेस आगामी 30 सितंबर को बमौरी में धरना भी देने वाली है।

Next Story