वॉशिंगटन। आध्यात्मिक गुरू दलाई लामा ने आगामी माह अक्टूबर में तय अमेरिकी दौरा रद्द कर दिया है। दलाई लामा के कार्यालय द्वारा जारी किए गए एक बयान के अनुसार चिकित्सकों ने दलाई लामा से कुछ सप्ताह आराम करने के लिए कहा है।
नोबेल पुरस्कार विजेता दलाई लामा के सचिव तेनजिन ताकल्हा ने जानकारी देते हुए बताया कि दलाई लामा अमेरिका के मिनसोटा में चिकित्सा जांच के लिए गए थे लेकिन वह बीमार नहीं है। सचिव ने कहा कि चिकित्सकों ने उन्हें अगले कुछ सप्ताह तक आराम करने की सलाह दी है जिसके कारण उन्होंने अक्टूबर में निर्धारित अमेरिकी दौरे को रद्द कर दिया है।
हम इस निर्णय से हुई असुविधा के लिए खेद जताते है और जनता के साथ-साथ इस दौरे की तैयारियों में लगे लोगों से माफी मांगते है। आपके सहयोग के लिए हम आपका आभार जताते है। दलाई लामा के चिकित्सा जांच की खबर ऐसे समय में आई है जब विश्वभर के नेता संयुक्त राष्ट्र महासभा के लिए न्यूयॉर्क आए हुए है।
दलाई लामा का अमेरिका दौरा रद्द
Updated : 2015-09-26T05:30:00+05:30
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright . All Rights reserved.
Designed by Hocalwire