जमीनी विवाद पर युवक को लाठियों से पीटा
शिवपुरी। करैरा थाना क्षेत्र के ग्राम सिरसौना में सात आरोपियों ने एक राय होकर एक युवक की लाठियों से जमकर मारपीट कर दी। इस हमले में फरियादी युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने इस मामले में सातों आरोपियों के खिलाफ धारा 341, 323, 294, 506, 147, 148, 149 का प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।
जानकारी के अनुसार प्रताप पुत्र करण सिंह लोधी उम्र 22 वर्ष निवासी सिरसौना अपने घर पर था। जिसका काफी पुराना विवाद आरोपी अतर सिंह लोधी से जमीन को लेकर चल रहा था। फरियादी और आरोपियों के बीच कई बार मुंहबाद भी हुआ लेकिन उस समय मामला शांत हो गया था। आरोपी इसी बात की टशन अपने मन में रखे हुए था और आरोपी अतर सिंह लोधी, करण लोधी, सुनील लोधी, कल्ला लोधी, रामनिवास लोधी, महेश लोधी, केदार लोधी निवासीगण सिरसौना कल उसके घर पहुंचे और वहां गाली-गलौज करने लगे जब फरियादी प्रताप ने उन्हें रोका तो आरोपियों ने एक राय होकर उस पर हमला बोल दिया और उसकी जमकर मारपीट कर दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।