Home > Archived > युवा उत्सव के दूसरे दिन हुए आयोजन

युवा उत्सव के दूसरे दिन हुए आयोजन

अशोकनगर। जिला स्तरीय युवा उत्सव आयोजन के दूसरे दिन प्रथम विधा के बालिकाओं का घटता लिंगानुपात भारतीय समाज के लिये घातक है विषय पर वक्तृता का आयोजन किया गया। जिसमें शासकीय नेहरू महाविद्यालय के मनोज कुमार ने सांख्यिकीय आंकडे प्रस्तुत कर गिरते हुए महिला पुरूष लिंगानुपात की समस्या पर चिंता व्यक्त की। शासकीय महाविद्यालय ईसागढ़ के वेद प्रकाश भार्गव ने इस समस्या के समाज पर पडने वाले परिणामों को बताया। एक्सीलेंसी कॉलेज की शचि जैन, द्वारिका प्रसाद यादव महावि. के हरिसिंह अहिरवार तथा मुंगावली कॉलेज की पूजा वंशकार ने भी अपने वक्तव्य में समस्या के सामाजिक पहलू पर प्रकाश डाला। अशोकनगर कॉलेज के मनोज कुमार प्रथम रहे। ईसागढ कॉलेज के वेद प्रकाश भार्गव द्वितीय रहे। द्वितीय विधा के रूप में पोस्टर निर्माण- 21 वी सदी का भारत विषय पर मुंगावली तथा अशोकनगर के शासकीय महाविद्यालयों के विद्यार्थियों ने सहभागिता की। शास. नेहरू महावि अशोकनगर के कुश चावडीकर प्रथम रहे। रंगोली प्रतियोगिता में शासकीय नेहरू महाविद्यालय के चंद्रेश रधुवंशी प्रथम रहे। श्री द्वारका प्रसाद यादव महाविद्यालय की श्रेयषी शुक्ला द्वितीय रहीं। एकांकी में शासकीय नेहरू महाविद्यालय की एकमात्र टीम का प्रदर्र्शन सराहनीय रहा। सभी विजयी प्रतिभागी आगामी स्तर पर विश्वविद्यालय में सहभागिता हेतु ग्वालियर जायेेंगे। सभी विजेता विद्यार्थियों को जिला स्तरीय सहभागिता हेतु विश्वविद्यालय द्वारा प्रदत्त प्रमाणपत्र प्रदान किये गये। कार्यक्रम का संचालन डॉ.एसके तिवारी ने किया। कार्यक्रम प्रभारी डॉ.अर्चना ने सभी स्टॉफ सदस्यों सभी आंगतुकों तथा सभी सहभागी विद्यार्थियों का आभार व्यक्त किया।

Updated : 25 Sep 2015 12:00 AM GMT
Next Story
Top