बाजना क्षेत्र को मिली 57 करोड़ की सौगात

रावटी को मिला नया महाविद्यालय

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बाजना में आदिवासी शिक्षा, रोजगार एवं विकास सम्मलेन में 57 करोड़ रुपये की सौगात दी। उन्होंने ग्राम बेड़दा में एक करोड़ से अधिक राशि के 50 बिस्तरीय आदिवासी बालक छात्रावास का लोकार्पण और 25 करोड़ की लागत के 21 कार्य का भूमि-पूजन एवं शिलान्यास भी किया। मुख्यमंत्री ने रावटी में नवीन महाविद्यालय को वर्तमान शिक्षा सत्र में ही खोले जाने और बाजना में एक और 50 बिस्तरीय छात्रावास का निर्माण करवाये जाने की घोषणा की।
मुख्यमंत्री ने आईटीआई के लिये 60 बिस्तरीय बालक एवं 60 बिस्तरीय बालिका छात्रावास भवन एवं आवास निर्माण के अतिरिक्त 20 विभिन्न मार्ग की सड़कों के निर्माण का भूमि-पूजन एवं शिलान्यास किया। उन्होंने रतलाम से टू-लेन सड़क मार्ग को आगे राजस्थान की सीमा तक 8 किमी बढ़ाये जाने की स्वीकृति प्रदान की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बाजना क्षेत्र में कृषि उपज मण्डी के लिये भी 5 करोड़ की राशि स्वीकृत की। उन्होंने बाजना-बाँसवाड़ा मार्ग पर तैलनी नदी पुलिया निर्माण कार्य, बाजना बस स्टेण्ड के विकास, रावटी और सरवन में सीसी रोड निर्माण एवं अन्य कार्यों को करवाये जाने की घोषणा के साथ ही स्वीकृतियॉ भी प्रदान की। मुख्यमंत्री ने कलेक्टर को क्षेत्र में जल संरक्षण के स्थानों को चिन्हाकिंत कर तालाब बनवाने के निर्देश दिये।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जिले में चलाये गये साधिकार अभियान की तारीफ की। उन्होंने कहा कि साधिकार अभियान को अब पूरे प्रदेश में लागू कर दिया गया है। अब किसी भी व्यक्ति को किसी भी योजना का लाभ लेने अपना आवेदन लेकर भटकना नहीं पड़ेगा। सरकारी अमला खुद हर घर जाकर उनकी पहचान करेगा और उनकी पात्रता के अनुसार लाभ मिलना सुनिश्चित करेगा। श्री चौहान ने कहा कि हम प्रदेश में जनता का राज स्थापित करके ही रहेंगे।

Next Story