यमन में बम विस्फोट, 29 लोगों की मौत

सना। यमन की राजधानी सना में एक शिया मस्जिद में हुए दो आत्मघाती बम विस्फोट में 29 नमाज़ियों की मौत हो गई और तीस से अधिक घायल हो गए हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह विस्फोट राजधानी सनआ के साफ़िया क्षेत्र की बलीली मस्जिद में उस दौरान हुआ जब वहां मौजूद लोग ईद अल-अधा की नमाज अता कर रहे थे। इस घटना में 29 नमाज़ी मारे गए जबकि तीस से अधिक के घायल होने की खबर है। अब तक किसी भी आतंकी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
मस्जिद में पहले से ही तीन बम रखे गये थे जिसमें एक में धमाका हुआ और उसके बाद आत्मघाती हमलावर ने मस्जिद में घुसकर स्वयं को धमाके से उड़ा लिया। सुरक्षा कर्मियों ने घटनास्थल से दो बमों को बरामद करके निष्क्रिय बना दिया है।
जानकारी हो कि सना में पिछले तीन महीनों में मस्जिद को निशाना बनाकर किया गया यह छठा हमला है।

Next Story