Home > Archived > युवा महोत्सव में दिखा उत्साह

युवा महोत्सव में दिखा उत्साह

अशोकनगर | जिला स्तरीय युवा महोत्सव आज से नेहरू महाविद्यालय में शुरू हुआ। दो दिवसीय इस महोत्सव में जिले के महाविद्यालययीन छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। महाविद्यालय में आयोजित जिला स्तरीय युवा उत्सव में स्पॉट पेंटिंग प्रतियोगिता में सहभागिता करते हुए प्रतिभागियों ने कागज पर रंगों और तूलिका से अभिव्यक्त किये। महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ.एके शर्मा ने दो दिवसीय जिला स्तरीय युवा उत्सव के उद्द्याटन के अवसर पर प्रतिभागियों से भरा हुआ कक्ष देख प्रसन्नता से अपने उद्बोधन में कहा कि- युवाओं का उत्साह आज इस कक्ष को गुंजायमान कर रहा है। आज के आयोजन की यही सार्थकता है कि आप सब इतनी संख्या में यहां उपस्थित हैं। कार्यक्रम का संचालन करते हुए डॉ. एसके तिवारी ने विद्यार्थियों की करतलध्वनि को टीन की छत वाले धर पर गिरती हुई पानी की बंूदों की आवाज की उपमा दी और इस तरह दो दिवसीय जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन आरंभ हुआ। सर्वप्रथम इस सदन की राय में सोशल मीडिया ने युवा वर्ग को भ्रमित किया है विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें चंदेरी, मुंगावली, शास. नेहरू महावि. अशोकनगर तथा अशासकीय एक्सीलेंसी महावि. की टीमों ने सहभागिता की। प्रथम स्थान पर शासकीय महाविद्याल के विद्यार्थी पक्ष में श्याम शाक्य तथा विपक्ष में शुभम अग्निहोत्री रहे। प्रश्नमंच में शासकीय नेहरू महावि. अशोकनगर, एक्सीलेंसी महाविद्यालय अशोकनगर, द्वारिका प्रसाद यादव महाविद्यालय अशोकनगर, शास. महावि. मुंगावली तथा शास. महावि. चंदेरी की टीमों ने सहभागिता की। अंतिम विधा के रूप में स्पॉट पेंटिंग (विषय- कन्या भ्रूण हत्या) का आयोजन किया गया। जिसमें शासकीय नेहरू महाविद्यालय की टीम के अलावा शासकीय माधव महावि. चंदेरी तथा एक्सीलेंसी महाविद्यालय अशोकनगर की टीमों ने सहभागिता की। अंतिम विधा में शासकीय माधव महावि. चंदेरी की छात्रा प्रथम रही।

Updated : 24 Sep 2015 12:00 AM GMT
Next Story
Top