Home > Archived > जनमानस

जनमानस

सत्ता की भूखी कांग्रेस


कांग्रेस अभी तक अपनी हार को पचा नहीं पा रही है। यही कारण है कि वह भाजपा और नरेन्द्र मोदी पर बैगर तथ्यों के आरोप लगा रही है। हाल ही में कांग्रेस युवराज राहुल गांधी ने कहा कि मोदी किसानों की जमीन बेचना चाहते हैं, जबकि जमीन किसानों की मां होती है और किसानों की मां को मोदी बेचना चाहते हैं, लेकिन यह कहते वक्त कांग्रेस युवराज शायद यह भूल गए है कि भारत मां पर भ्रष्टाचार का कलंक शायद उनकी ही पार्टी की सरकार ने लगाया था। भारत मां को दुनिया के सामने शर्मसार होने पर आखिर किस पार्टी का जिम्मा था। घोटालों की कांग्रेस सरकार ने आजादी के बाद से अब तक जाने कितनी बार भारत मां को शर्मसार किया है और वह आज भी शायद शर्मसार होती होगी कि वृहद राजनीतिक पृष्ठभूमि वाले युवराज बेतुके बयान देकर देश की राजनीतिक परम्परा को पथ भ्रष्ट कर रहे हैं। क्या उन्हें लोकतांत्रिक मानदण्डों के अनुरूप आचरण की ट्रेनिंग की जरूरत नहीं है?

देवेन्द्र शुक्ला

Updated : 23 Sep 2015 12:00 AM GMT
Next Story
Top