आदर्श गांव का विकास बताएंगे सांसद व कलेक्टर

100 सांसद, 125 कलेक्टर, 125 जिपं सीईओ भाग लेंगे
भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पहल पर सांसदों ने जिन गांवों को गोद लिया, उनके विकास की चर्चा सांसद और कलेक्टर बतायेंगे। इसके लिए देशभर के 31 गांवों का चयन किया गया है। सांसद आदर्श ग्राम योजना को लेकर दो दिवसीय सम्मेलन विधानसभा के मानसरोवर सभागार में 23 एवं 24 सितंबर को आयोजित होगा। इसका शुभारंभ केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री चौधरी वीरेन्द्र सिंह करेंगे।
सम्मेलन में 100 सांसद, 125 कलेक्टर, 125 जिला पंचायत के सीईओ और लगभग 300 अन्य अधिकारी मौजूद रहेंगे। सम्मेलन में लोकसभा अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा महाजन, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, मप्र विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीतासरन शर्मा, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री गोपाल भार्गव सहित प्रदेश के सभी सांसद मौजूद रहेंगे। देश में 11 अक्टूबर 2014 से सांसद आदर्श ग्राम योजना लागू है। प्रदेश के 37 सांसदों ने ग्राम पंचायतों को गोद लेकर विकास का रोडमैप तैयार किया है। योजना के माध्यम से सरकार की मंशा आदर्श गांव के रूप में मॉडल तैयार करने की है। इसकी देखा-देखी दूसरी पंचायतें भी गांवों का विकास करेंगे।
गांवों में अधोसरंचना विकास और सामाजिक बुराईयों को दूर करने के साथ आर्थिक विकास की गतिविधियों को बढ़ावा देने के काम हुए है। इस दिशा में अब तक हुए कामों पर सम्मेलन में विचार होगा। बेहतर काम करने वाले गांवों के प्रस्तुतीकरण के लिए 700 आवेदन आये थे, जिसमें से टाटा इंस्टीटयूट ऑफ सोशल साइसेंस ने 31 गांवों का चयन किया है। प्रदेश के 32 कलेक्टर रखेंगे अपनी बात: सम्मेलन के नोडल अधिकारी पंचायत राज आयुक्त रघुवीर श्रीवास्तव ने बताया कि मेजबान मध्यप्रदेश का ब्यौरा 32 कलेक्टर रखेंगे, वहीं सांसद भी योजना को लेकर अनुभव साझा करेंगे।
प्रदेश में इसके जरिये 45 हजार से ज्यादा गांवों का रोडमैप बनाया जा चुका है। पंच परमेश्वर योजना के तहत आंतरिक मार्गों का निर्माण, भ्रष्टाचार रोकने ऑनलाइन भुगतान व्यवस्था, राजस्व बढ़ाने के लिए उठाये जा रहे कदमों का ब्यौरा भी पेश किया जायेगा। सम्मेलन में केन्द्रीय पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्रालय के 35-40 वरिष्ठ अफसर आयेंगे। 24 सितंबर को दो बजे के बाद मप्र के 36 गावों का प्रस्तुतीकरण होगा। इसमें आदर्श ग्राम योजना को लेकर विभिन्न विभागों से बनाये सामंजस्य, विकास की रणनीति में स्थानीय निवासियों की भागीदारी, स्वच्छता मिशन के बारे में बताया जायेगा।