पांडे संभालेंगे आरोन तहसील की कमान

गुना। जिला प्रशासन ने चार तहसीलों में फेरबदल किया है। आरोन में तहसीलदार का प्रभार संभाल रहे मनीष जैन को हटाकर गुना नायब तहसीलदार बनाया है। उनके स्थान पर गुना में पदस्थ नायब तहसीलदार जयेंद्र पांडे को आरोन तहसील का प्रभार सौंपा गया है।बताया जाता है कि पिछले दिनों आरोन तहसील में किसान और तहसीलदार के बीच विवाद सामने आया था। इसके बाद से ही प्रशासनिक हल्कों में फेरबदल की चर्चाएं सुनने को मिल रहीं थीं। जानकारी के अनुसार चांचौड़ा की नायब तहसीलदार प्रेमलता पाल को बमोरी में नायब तहसीलदार के रूप में पदस्थ किया गया है। इसके साथ ही बमौ री में पदस्थ नायब तहसीलदार को चांचौड़ा भेजा गया है।

Next Story