तीस तक नहीं होगी बिजली कटौती
बिजली कम्पनी का पूरा अमला लगा वसूली में
ग्वालियर। संधारण के नाम पर आए दिन सात से आठ घण्टे तक बिजली कटौती झेल रहे शहरवासियों के लिए अच्छी खबर है। विद्युत वितरण कम्पनी का पूरा अमला सोमवार से राजस्व वसूली में जुट गया है। इस कारण फिलहाल 30 सितम्बर तक विद्युत लाइनों का संधारण कार्य रोक दिया गया है।
बिजली कम्पनी से जुड़े सूत्रों के अनुसार विगत 16 सितम्बर को रोशनीघर स्थित स्काडा भवन में हुई मसीक्षा बैठक में ऊर्जा विभाग के प्रमुख सचिव आईसीपी केशरी ने ग्वालियर शहर वृत्त को वसूली का बड़ा लक्ष्य थमा दिया था, जिसे लेकर अधिकारियों के पसीने छूट रहे हैं। कारण! एक सितम्बर से रखे गए नए मीटर रीडर न तो समय पर रीडिंग ले पा रहे हैं और न ही समय पर उपभोक्ताओं तक बिल पहुंचा पा रहे हैं क्योंकि अधिकांश मीटर रीडर शहर से बाहर के हैं, जिन्हें न तो शहर की भौगोलिक स्थिति का ज्ञान है और न ही उपभोक्ताओं के घरों का पता मालूम है। कुछ मीटर रीडर ऐसे भी हैं, जो किसी का बिल किसी और को थमा आते हैं। इन तमाम कारणों से वसूली प्रभावित हो रही है, इसलिए विद्युत वितरण कम्पनी ने मानसून पश्चात संधारण कार्य रोककर आज से सहायक यंत्री, कनिष्ठ यंत्री और कार्यालयीन कर्मचारियों से लेकर मैदानी अमले तक सभी को राजस्व वसूली के कार्य में लगा दिया है। इसके चलते मानसून पश्चात संधारण का कार्य अब 30 सितम्बर के बाद ही शुरू होगा।
दस हजार बकाया तो कटेगा कनेक्शन
आज से प्रारंभ किए गए राजस्व वसूली अभियान के दौरान उन उपभोक्ताओं के विद्युत कनेक्शन भी काटे जाएंगे, जिन पर 10 हजार या इससे अधिक का बिल बकाया है। सूत्रों के अनुसार बिजली कम्पनी के मुख्य महाप्रबंधक कप्तान सिंह ने भी हर हाल में प्राप्त लक्ष्य के अनुरूप वसूली पर जोर देते हुए स्पष्ट किया है कि राजस्व वसूली के मामले में वह कोई बहाना नहीं सुनेंगे। इस पर शहर वृत्त के महाप्रबंध अरुण शर्मा ने सभी जोनों के सहायक यंत्री व कनिष्ठ यंत्रियों को घरेलू और कॉमर्शिलयल उन सभी उपभोक्ताओं के विद्युत कनेक्शन काटने के निर्देश दिए हैं, जिन पर 10 हजार या इससे अधिक की राशि बकाया है।