राजकीय सम्मान से होगा डालमिया का अंतिम संस्कार
X
कोलकाता। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष और सबसे कद्दावर प्रशासक जगमोहन डालमिया का दिल का दौरा पडने के बाद रविवार शाम कोलकाता के बीएम बिडला अस्पताल में निधन हो गया। डालमिया इस समय बीसीसीआई के अध्यक्ष थे और उनका चले जाना न सिर्फ भारत बल्कि पूरे विश्व क्रिकेट के लिए ब़डा नुकसान है।
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने ऎलान भी किया कि डालमिया का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा। पीएम नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने डालमिया के निधन पर शोक जताया है। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी ने भी 75 साल के डालमिया के निधन पर शोक व्यक्त किया। सचिन तेंदुलकर और कई बडी हस्तियों ने भी डालमिया के निधन पर शोक व्यक्त किया।
गौरतलब है कि इससे पहले गुरूवार को सीने में दर्द की शिकायत पर 75 बरस के डालमिया को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी बाद में एंजियोग्राफी भी हुई थी। डालमिया भारतीय क्रिकेट का एक बडा और कद्दावर नाम थे।
हालांकि वे कई बार विवादों में भी रहे। भारत को आज सबसे धनवान क्रिकेट बोर्ड माना जाता है और इसका श्रेय डालमिया को जाता है। डालमिया के बारे में यह कहा जाता था कि वह जिस चीज को हाथ लगाते थे वह सोना बन जाता था। 1979 में बीसीसीआई में पहली बार एंट्री करने वाले डालमिया अपने जीवन के अंतिम दिन तक क्रिकेट से जु़डे रहे।