दो ट्रक अवैध विस्फोटक सामग्री जब्त
विद्यालय के पास मिला बारूद का जखीरा, कीमत करीब 60 लाख
बदरवास। जिले के बदरवास कस्बे में बीते रोज लाखों रूपये की विस्फोटक सामग्री जब्त करने के बाद शनिवार को एसडीएम आरके पाण्डे एवं तहसीलदार अरविन्द्र वाजपेयी एवं थाना प्रभारी जितेन्द्र पाटनकर को मुखबिर से सूचना मिली की घुरवार रोड़ पर एक जाटव के मकान में बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री रखी हुई है जिस पर से उन्होंने छापामार कार्यवाही की तो वहां बड़ी मात्रा में 162 क्ंिवटल वारूद से बने आतिशबाजी सामग्री पाई गई इसको जब्त करके गोदाम को शील कर दिया गया।
बदरवास थानाप्रभारी जितेन्द्र पाठकर ने जानकारी देते हुए बताया कि बदरवास स्थित घुरवार रोड़ पर गोपीलाल जाटव पुत्र बालचंद्र जाटव के मकान में 162 क्ंिवटल विस्फोटक सामग्री जो कि 629 कार्टूनों में पैक रखी हुई थी। जिसकी कीमत लगभग 50 से 60 लाख रूपये बतायी जा रही है। पुलिस एवं प्रशासन की सहायता से इतनी बड़ी भारी मात्रा में विस्फोटक जब्त की गई इस कार्यवाही में कोलारस एसडीओपी सहित अन्य पुलिस कर्मी भी शामिल थे।
एसडीएम आरके पाण्डेय ने मौका स्थल पर पहुंचक पंचनामा तैयार कराया और सामग्री जप्त कर कोलारस विभजवाने के आदेश भी दिये।
विद्यालय से लगा था गौदाम
बदरवास कस्बे में आज भारी मात्रा में पकड़ी गई विस्फोटक सामग्री का जहां गोदाम बनाया गया उसके नजदीक उसी दिवाल से सटा हुआ एक विद्यालय में संचालित किया जा रहा हैं। इससे कभी बड़ा हादसा घटित हो सकता था।