Home > Archived > राष्ट्रीयकृत बैंकों में खुलवाएं खाता

राष्ट्रीयकृत बैंकों में खुलवाएं खाता

नहीं तो रुक जाएगी पेंशन


ग्वालियर। नगर निगम द्वारा विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के तहत शहर के जिन हितग्राहियों को पेंशन दी जा रही है, उनमें से डाकघर से पेंशन प्राप्त कर रहे हितग्राहियों की पेंशन सितम्बर माह से बंद कर दी जाएगी क्योंकि अनेक बार आग्रह करने पर भी उन्होंने अपने खाते राष्ट्रीय बैंकों में नहीं खुलवाए हैं। ऐसे सभी हितग्राहियों की पहचान करने के लिए नगर निगम के क्षेत्राधिकारी घर-घर जाकर उनसे बैंकों में खाते खुलवाने का आग्रह कर रहे हैं। इसके साथ ही जिन हितग्राहियों की पेंशन बंद हो गई है, वह भी शिविर में आकर दस्तावेज जमा करा सकते हैैं। इस संबंध में मंगलवार को अपर आयुक्त अभय राजनगांवकर ने बाल भवन में सभी क्षेत्राधिकरियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बैठक में श्री राजनगांवकर ने अधिकारियों से कहा कि जिन पेंशन हितग्राहियों के बारे में जानकारी नहीं मिल रही है, उनकी जानकारी संबधित डाकघर में जाकर एकत्रित की जाए। इसके साथ ही क्षेत्रीय कार्यालयों व जनमित्र केन्द्रों पर डाकघर से पेंशन प्राप्त कर रहे हितग्राहियों से बैंक खाते खुलवाने का आग्रह करने के लिए बैनर लगाए जाएं। बैठक में उपायुक्त जगदीश अरोरा, लेखाधिकारी एवं जनकल्याण अधिकारी रामकिशोर गुप्ता सहित सभी क्षेत्राधिकारी उपस्थित थे।

Updated : 2 Sep 2015 12:00 AM GMT
Next Story
Top