जीनघर में बड़े पैमाने पर बिजली चोरी

कंपनी अधिकारियों ने मारा छापा, पुराने मीटर उखाड़े, नए लगाए
गुना। शहर के बीचों-बीच जीनघर में बड़े पैमाने पर बिजली चोरी की जा रही थी। इसका खुलासा आज क्षेत्र में बिजली कंपनी के अधिकारियों द्वारा छापामार कार्रवाई के दौरान सामने आया। इस दौरान मीटर बायपास करने के साथ अन्य हैरतअंगेज तरीकों से चोरी किए जाने के मामले सामने आए। जिस पर बिजली कंपनी ने संबंधितों के प्रकरण बनाए। इसके साथ ही घरों में लगे पुराने मीटर उखाड़कर नए मीटर लगाए गए। कार्रवाई के दौरान कंपनी अधिकारियों के साथ भारी तादाद में पुलिसबल भी मौजूद था। कार्रवाई के दौरान पूरे क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति देखने को मिली।
मीटर बायपास कर चोरी
कंपनी की छापामार कार्रवाई के दौरान बिजली चोरी के चौंकाने वाले के साथ ही दुस्साहसपूर्ण तरीके सामने आए। यहाँ तक की मीटर को बायपास कर भी बिजली चोरी की जा रही थी। खुद कंपनी अधिकारी भी चोरी के तरीकों को देखकर आश्चर्यचकित रह गए। इस दौरान करीब दो दर्जन से अधिक उपभोक्ताओं के यहांं जांच की गई। इस दौरान बिजली चोर उपभोक्ताओं के प्रकरण भी बनाए गए।
लंबे समय से मिल रहीं थी सूचना
बिजली कंपनी के अधिकारियों के मुताबिक क्षेत्र में लाईल लॉस काफी अधिक है, यहां बिजली चोरी को लेकर भी लंबे समय से सूचना मिल रही थी। कई घरों में पुराने मीटर भी लगे हुए थे। जिन मीटरों के कवर पर सील नहीं थी, उन्हें कुछ उपभोक्ता बदलने भी नहीं दे रहे थे। जब बिजली कंपनी का कोई कर्मचारी पहुंचता था, तो दबंग किस्म के उपभोक्ता उन्हें डरा-धमकाकर भगा देते थे। इसके बाद आज बिजली कंपनी की टीम पुलिस बल के साथ क्षेत्र में उतरी और कार्रवाई को अंजाम दिया।
इधर बिलों में मनमानी का आलम
एक तरफ बिजली कंपनी बिजली चोरी पकडऩे छापामार कार्रवाई करते हुए बिजली चोरों के खिलाफ प्रकरण बना रही है तो दूसरी ओर उपभोक्ता को मनमाने बिल भी उसके द्वारा थमाने का सिलसिला जारी बना हुआ है। अभी भी कंपनी कार्यालय में बिल दुरुस्त कराने उपभोक्ताओं की भीड़ उमड़ रही है। किसी के रिडिंग कुछ है और बिल कुछ आ रहे है, कई और भी समस्याएं हैं।
