राहुल गांधी की रैली से पहले एयरगन के साथ शख्स हिरासत में
X
पटना। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज से बिहार में पार्टी के चुनाव प्रचार का आगाज करने जा रहे हैं। ऎसे में नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव ने राहुल की रैली से किनारा कर लिया है। ऎसे में रैली स्थल पर लोगों को हुजूम उमडना शुरू हो गया है। रैली स्थल पर उस समय हलचल मच गई जब पुलिस ने एक शख्स को एयरगन के साथ हिरासत में लिया। इसके बाद पुलिस ने उसके बैग की गहनता से तलाशी ली। लेकिन, कुछ नही मिला। फिलहाल, पुलिस यह जानने की कोशिश में लगी हुई है कि वह शख्स एयरगन साथ में लेकर क्यों आया था। फिलहाल, आरोपी पुलिस हिरासत में है।
बिहार के पश्चिमी चंपारण में आज दोपहर राहुल गांधी की रैली होगी और इस रैली में पूरी तरह से वन मैन शो देखने को मिलेगा, क्योंकि महागठबंधन में कांग्रेस के साथी नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव इस रैली में शामिल नहीं होंगे।
लालू और नीतीश की राहुल की रैली में गैरहाजिरी पर बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष अशोक चौधरी ने सफाई देते हुए कहा है कि वे दोनों टिकट बंटवारे के काम में व्यस्त हैं इसलिए रैली में नहीं आ पा रहे हैं। इसका कोई और राजनीतिक मतलब नहीं निकाला जाना चाहिए। जेडीयू की ओर से राहुल की रैली में के सी त्यागी हिस्सा लेंगे और लालू प्रसाद यादव की ओर से उनके बेटे तेजस्वी यादव हिस्सा लेंगे।