Home > Archived > देश का विदेशी मुद्रा भंडार 350 अरब डॉलर के पार

देश का विदेशी मुद्रा भंडार 350 अरब डॉलर के पार

देश का विदेशी मुद्रा भंडार 350 अरब डॉलर के पार
X

मुंबई | विदेशी मुद्रा भंडार में 11 सितंबर को खत्म हुए सप्ताह के दौरान 2.36 अरब डॉलर का इजाफा हुआ। इससे पूर्व दो सप्ताह के दौरान इसमें कुल 6.322 अरब डॉलर की गिरावट दर्ज की गई थी।
रिज़र्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार इस वृद्धि के साथ विदेशी मुद्रा भंडार एक बार फिर 350 अरब डॉलर को पार कर 351.39 अरब डॉलर पहुंच गया। केंद्रीय बैंक के बयान के अनुसार आलोच्य सप्ताह में विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति 2.311 अरब डॉलर बढ़कर 327.97 अरब डॉलर रहा। विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति में 93 फीसदी मुद्रा भंडार है।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले रुपये में आ रही भारी गिरावट को थामने के लिये केंद्रीय बैंक को डॉलर की बिकवाली करनी पड़ी जिससे उसका भंडार 6.3 अरब डॉलर कम हो गया। यह गिरावट चीन की अर्थव्यवस्था में आई उठापटक की वजह से हुई। इससे पहले 19 जून को विदेशी मुद्रा भंडार 355.46 अरब डॉलर के अब तक के सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गया था।

Updated : 19 Sep 2015 12:00 AM GMT
Next Story
Top