Home > Archived > जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, दो आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, दो आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, दो आतंकी ढेर
X

श्रीनगर | भारतीय सीमा में घुसने वाले आतंकियों के प्रयास को आज जवानों ने नाकाम करते हुए दोनों पक्षों के बीच हुए संघर्ष में दो आतंकियों को मार गिराया। मुठभेड़ में मारे गए आतंकवादियों के शवों के साथ दो राइफल्स तथा गोला बारूद भी बरामद किया गया है।
सेना के प्रवक्ता कर्नल एनएन जोशी ने बताया कि आज तड़के सीमा पर तैनात जवानों ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के गुरेज सेक्टर से आतंकवादियों को नियंत्रण रेखा पार कर भारतीय सीमा में दाखिल होने का प्रयास करते हुए देखा। जैसे ही ये आतंकवादी नियंत्रण रेखा पार कर कंजालवन में भारतीय सीमा में दाखिल हुए, तभी जवानों ने उन्हें चेतावनी देते आत्मसमर्पण करने को कहा, जिसके बाद आतंकवादियों ने सेना पर अत्याधुनिक हथियारों से गोलियां चलानी शुरु कर दी। इसके बाद सेना ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए दो आतंकवादियों को मार गिराया।

Updated : 18 Sep 2015 12:00 AM GMT
Next Story
Top