पुलिस अधीक्षक बोले, मिलेगी सुरक्षा होगी कार्रवाई

व्यापारियों ने पुलिस अधीक्षक से मांगी सुरक्षाकहा, न्यायालय के आदेश का कराया जाए पालन
ग्वालियर, विशेष संवाददाता। पड़ाव थानान्र्तगत डागा भवन की स्वामी प्रभा जैन व आदित्य जैन के ऊपर हुए प्राणघातक हमले को लेकर शहर के व्यवसाइयों ने पुलिस अधीक्षक हरिनारायण चारी मिश्रा से मुलाकात की और सुरक्षा मांगी। व्यापारियों ने उच्च न्यायालय द्वारा दिए गए स्थगन आदेश का पालन कराए जाने की मांंग की है।
शहर के प्रमुख व्यापारियों ने बुधवार की शाम पुलिस अधीक्षक हरिनारायण चारी मिश्रा से मिले और उन्हें ज्ञापन सौंपा। इसमें कहा गया है कि श्रीमती प्रभा जैन पत्नी स्व.सुरेन्द्र कुमार जैन एवं आदित्य जैन पुत्र सुरेन्द्र कुमार जैन निवासी डागा भवन 3 लक्ष्मीबाई कॉलोनी रोड ग्वालियर पर 13 सितंबर को हमला हो गया था। इसकी प्राथमिकी दर्ज हो चुकी है। ज्ञापन में कहा है कि यह हमला उस वादग्रस्त सम्पत्ति को लेकर किया गया जिसको प्रभा जैन के पति स्व.सुरेन्द्र कुमार जैन श्रीमती चन्द्रावती सेट एवं श्रीमती जसोमति सेठ ने स्व.श्रीमती दुर्गा देवी डागा से 9 मार्च 1976 को अनुबंध के तहत एवं पूरी राशि चुकाकर ली थी। उसी समय से सुरेन्द्र कुमार जैन का परिवार बतौर मालिकाना हक यहां निवास कर रहा है।
न्यायालय ने जारी की निषेधाज्ञा : यह मामला न्यायालय सप्तम व्यवहार न्यायाधीश वर्ग दो ग्वालियर में विचाराधीन है। न्यायालय ने श्रीमती प्रभा जैन, आदित्य जैन एवं दीपक सेठ एवं पकंज सेठ (आवेदकगण) के हक में 15 सितंबर को अस्थायी निषेधाज्ञा जारी की है।
पीडि़तों ने मांगी सुरक्षा : ज्ञापन में पीडि़तों ने उदयवीर सिंह, यदुनाथ सिंह,अज्ञात गुप्ता एवं अन्य लोगों से सुरक्षा की मांग की है। पुलिस अधीक्षक ने व्यापारियों को आश्वस्त किया है कि उन्हें पूरी सुरक्षा मिलेगी। पुलिस अधीक्षक ने यह भी कहा कि अगर आरोपीगणों द्वारा कोई हरकत की जाती है तो पड़ाव पुलिस तत्परता से कार्रवाई भी करेगी। ज्ञापन सौंपने वालों में निर्मल कोठारी, साकेत गुप्ता,अमित सेठी, पारस जैन, प्रशांत गंगवाल,नीरू गुप्ता,देवेन्द्र लूनिया, ललित गुप्ता, अशोक गुप्ता, प्रमुख हैं।