जूडा चलाएगा आज से समानान्तर ओपीडी

ग्वालियर। प्रदेश के जूनियर चिकित्सकों द्वारा चलाए जा रहे आंदोलन के क्रम में गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय के सभी जूनियर चिकित्सा छात्र बुधवार को भी काली पट्टी बांधकर विरोध प्रकट करते दिखे। आंदोलन के बीच जूडा अध्यक्ष डॉ. गिरीश चतुर्वेदी ने कहा कि सभी जूनियर चिकित्सक 17 सितम्बर गुरुवार को आंदोलन को बढ़ाते हुए रुटीन शासकीय स्वास्थ्य सेवाओं से विरत होकर जयारोग्य परिसर में समानांतर ओ.पी.डी. का संचालन कर अपनी सेवाएं देंगे। साथ ही जूडा ने चेतावनी भी दी है कि अगर शासन द्वारा उनकी मांगों को लेकर वार्ता के लिए नहीं बुलाया गया तो 19 सितम्बर से समस्त स्वास्थ्य सेवाओं से समस्त जूनियर चिकित्सक विरत हो जाएंगे।
अस्पताल प्रशासन ने किए हड़ताल से निपटने के इंतजाम
चिकित्सा महाविद्यालय के जूनियर चिकित्सकों की प्रस्तावित हड़ताल को देखते हुए बुधवार को एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में अधिष्ठाता जे.एस. सिकरवार ने सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी चिकित्सा शिक्षकों का अवकाश निरस्त किया जाए। जो चिकित्सा शिक्षक अवकाश पर हैं, उन्हें तत्काल ड्यूटी ज्वाइन करने के निर्देश दिए जाएं। सभी नर्सिंग स्टाफ के अवकाश भी निरस्त किए जाएं। संभागायुक्त एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों से भी अस्पताल संचालन के लिए सहयोग मांगा जाए।
