Home > Archived > देश भर में धूम मचाएंगे स्व सहायता समूहों के उत्पाद

देश भर में धूम मचाएंगे स्व सहायता समूहों के उत्पाद

भोपाल। दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में विभिन्न स्टोर पर 16 सितंबर को मध्यप्रदेश के आजीविका ब्रांड की लांचिंग होने जा रही है। पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री गोपाल भार्गव 16 सितंबर को गुडगांव के सेक्टर 48 स्थित जेएमडी गलेरिया मॉल में आजीविका ब्रांड के विक्रय का शुभांरभ करेंगे। समारोह में अपर मुख्य सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास श्रीमती अरुणा शर्मा और मुख्य कार्यपालन अधिकारी राज्य आजीविका फोरम एल.एम. बेलवाल शामिल होंगे।मध्यप्रदेश के ग्रामीण अंचल में गरीब महिलाओं के स्व-सहायता समूहों, उत्पादक कंपनियों, उत्पादक समूहों और गतिविधि आधारित कलस्टर पर राज्य आजीविका फोरम की मदद से तैयार सामग्री अब दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में विक्रय के लिये उपलब्ध कराई जा रही है।
इस अनूठी पहल से दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में उपभोक्ताओं को जहां मध्यप्रदेश के विशिष्ट उत्पाद आसानी से सुलभ हो सकेंगे, वहीं प्रदेश के गरीब ग्रामीणों को उनके द्वारा उत्पादित और तैयार की गई सामग्री के बेहतर दाम मिलेंगे। आजीविका उत्पाद होम-टू-होम डिलेवर करने का इंतजाम भी किया गया है। इसके साथ ही वी2सी बाजार डॉट कॉम जैसे ऑनलाइन प्लेटफार्म के जरिये भी यह उत्पाद बेचे जाएंगे। शीघ्र ही देश के प्रमुख महानगरों में भी मध्यप्रदेश के आजीविका ब्रांड विक्रय के लिये उपलब्ध करवाए जायेंगे। इनमें आजीविका ब्रांड शरबती गेहूँ आटा, बेसन, दलिया, शहद, हल्दी, मिर्च, धनियाँ, अचार, मुरब्बा, गुड़ सहित 108 विभिन्न उत्पाद शामिल हैं।

दिल्ली एनसीआर में मध्यप्रदेश के आजीविका उत्पादों की ब्रांडिंग और बिक्री में दिल्ली की गैर-सरकारी संस्था जय किसान समूह की भागीदारी हैं। यह संस्था गुडग़ांव और एनसीआर क्षेत्र में आजीविका प्रोडक्ट की बिक्री के लिये आउटलेट स्थापित कर रही है। उपभोक्ताओं को होम-टू-होम डिलेवरी की शुरूआत भी की जा रही है। डिजिटल ब्रांडिंग के जरिये भी इन उत्पादों की जानकारी गुडगांव और एनसीआर क्षेत्र के साथ ही देश के सभी राज्यों में पहुँचाई जायेगी। इस उद्देश्य से ई-मेल एमएमएस, फेसबुक, ट्विटर और यू-ट्यूब जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म का व्यापकता से उपयोग किया जायेगा।

Updated : 16 Sep 2015 12:00 AM GMT
Next Story
Top