आने वाली पीढ़ी को शिक्षित करें

आयोग ने सुनी सफाई कर्मचारियों की समस्याएं
अशोकनगर | मप्र राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के सदस्य अशोक वाल्मीकि द्वारा एक दिवसीय नगर भ्रमण कर नगरपालिका परिषद के सभागार कक्ष में सफाई कर्मचारियों से बातचीत की गई एवं उनकी समस्याओं को सुना गया।
आयोग के सदस्य श्री वाल्मीकि गुना से प्रस्थान कर दोपहर को अशोकनगर पहुंचे। जहां नपा कार्यालय में सेवारत कर्मचारियों द्वारा उनका स्वागत किया गया। तत्पश्चात सफाई कर्मचारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। जिसमें सुनील मालवीय गुना इंजीनियर, पीएल नाहर, नपा प्रभारी सीएमओ महेन्द्र बाबू रावत, राजस्व उप निरीक्षक राजेश बालू तथा सफाई संरक्षक एवं उनके प्रतिनिधि उपस्थित रहे। इस दौरान आयोग के सदस्य ने सफाई कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि जिस तरह सीमा पर जवान सुरक्षा के लिए तैनात रहता है उसी तरह सफाई कर्मचारी हर मौसम में सूर्य उगने से पूर्व सड़कों पर सफाई करता हुआ दिखाई देता है।
आज सफाई कर्मचारियों को संकल्प लेना चाहिए कि हम जिस कार्य को कर रहे हैं हमारी आने वाली पीढ़ी उस कार्य को न करे हम उसे शिक्षित करें। इस दौरान सफाई कर्मचारियों की अनुकम्पा नियुक्ति, नियमितीकरण, आवास सुविधा, क्रमोन्नति, पदोन्नति, नवीन आर्दश कार्मिक संरचना पर चर्चा, नवीन पदों का सृजन, सेवानिवृत सफाई संरक्षकों के परिवारजनों को नियुक्ति में वरियता देने आदि विषयों पर बिंदुबार चर्चा की गई। साथ ही जिन बिदुंओं का जबाव संतोषजनक नही मिल पाया उनका निराकरण शीघ्र करने के लिए प्रभारी सीएमओ को समय दिया गया।