22 को दंदरौआ पर उमड़ेंगे श्रद्धालु

भिण्ड। भिण्ड जिले के प्रमुख धार्मिक स्थल दंदरौआ धाम हनुमान मन्दिर पर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी बुढ़वा मंगल मेला 22 सितंबर को लगेगा जिसमें लाखों की संख्या में श्रद्धालु दर्शना को आते हैं। मेले की तैयारियां पिछले कई दिनों से चल रही हैं। पुलिस अधीक्षक द्वारा आज दंदरौआधाम पर भ्रमण कर पार्किंग व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इससे पूर्व भी प्रशासनिक टीम दंदरौआ का मौका मुआयना कर चुकी है।
दंदरौआ धाम के महंत रामदास महाराज ने पत्रकारों को बुढ़वा मंगल मेले का महत्व बताते हुए कहा कि दंदरौआधाम में बुढ़वा मंगल पर फूल बंगला, रुद्राभिषेक, झांकियां और भजन संध्या, विशाल भण्डारा का आयोजन किया जाएगा। महंत रामदास ने बताया कि दंदरौआ धाम में कई प्रदेशों से लाखों की संख्या में भक्तगण बुढ़वा मंगल पर पहुंचेंगे जिनके लिए प्रसादी एवं विश्राम की व्यवस्था की जा रही है। लगभग पांच से छह लाख भक्त आने की संभावना है। दंदरौआधाम के डॉक्टर हनुमान के दर्शन करने मात्र से भक्तों की मनोकामना एवं रोग ग्रस्त मरीजों को तुरंत लाभ मिलता है।
बुढ़वा मंगल का महत्व
महंत रामदास ने बुढ़वा मंगल का महत्व बताते हुए कहा कि हनुमानजी ने लंका में स्थित अशोक वाटिका में लगे वृक्ष उजाड़े एवं राक्षसों का वध किया और रावण का मानमर्दन करके सीता का पता लगा कर पुन: लौटकर वापिस समुद्र के किनारे जहां श्रीराम विराजमान थे वहीं पर जैसे ही हनुमानजी ने सीताजी की खबर सुनाई तो रामजी ने हनुमानजी को सीने से लगा कर सम्मान के साथ पुष्पहार पहनाया और धन्यवाद कर आशीर्वाद दिया। इसी दिन रामजी ने हनुमानजी की पूजा की इसलिए बुढ़वा मंगल का विशेष महत्व है। जिस दिन हनुमानजी ने लंका जलाई उससे गर्मी संतृप्त हो रही थी उसी दिन हनुमानधारा चित्रकूट पर हनुमानजी का अखण्ड अभिषेक आज तक हनुमानजी के सिर पर चल रहा हैं। बुढ़वा मंगल पर जो हनुमानजी की पूजा अर्चना करेगा और दर्शन करेगा उस पर हनुमानजी के साथ-साथ रामसीता, शंकर पार्वती, गणेशजी सभी प्रसन्न होकर आशीर्वाद देते हैं।