बानमौर में फैक्ट्री संचालक के दो हमलावर गिरफ्तार

मुरैना। बानमौर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत नेफो ऑटो फैक्ट्री में विगत 5 सितम्बर को चोरी करने आये तीन अज्ञात बदमाशों ने फैक्ट्री संचालक तरूण अगवाल पर प्राण घातक हमला कर घायल कर दिया था। पुलिस ने फैक्ट्री संचालक की रिपोर्ट पर से अज्ञात तीन बदमाशों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया। बामौर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर से सोमवार को दो हमलावर गोपाल उर्फ बंटी नाई पुत्र आदिराम नाई 35 वर्ष निवासी दबे पुरा तथा रामकृष्ण पुत्र तुलसी मावई 32 वर्ष निवासी चौखूटी को गिरफ्तार किया है। पुलिस दो बदमाशों से तीसरे हमलावर के वोर में पूछताछ कर रही है। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कर लिया है।
Next Story