आरक्षण मुक्ति मोर्चा ने ज्ञापन सौंपा

दतिया । आरक्षण मुक्ति मोर्चा ने आरक्षण को लेकर राज्यपाल के नाम टाउन हॉल पर एकत्रित होकर कलेक्टर कार्यालय पर पहुंचे और प्रभारी जिलाधीश को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में आरक्षण को खत्म करने के लिए निम्न बिन्दुवार मांग की है, उनमें वर्ग-भेद की स्थितियॉं निर्मित हो कर आम जनता तथा कर्मचारियों के बीच में असंतोष पनप रहा है। सही व्यक्ति को आरक्षण का लाभ नहीं मिल पा रहा है। जिस कारण प्रतिभाओं को आगे बढऩे का मौका नहीं मिल पाता। शासकीय सेवाओं में भी चाहे प्रशासन में हो, चिकित्सा, शिक्षा विभाग, लोक निर्माण विभाग, पुलिस तथा अन्य सभी विभागों में आरक्षण के चलते सम्पनन और प्रभावशाली लोग अपने प्रभाव के बल पर सरकारी सेवाओं में कब्जा जमाये बैठे हैं। दोषपूर्ण आरक्षण नीति के चलते कर्मचारी वर्ग में भी भारी असंतोष व्याप्त हैं। उन्होनें महामहिम से अत्यंत विनम्रतापूर्वक अनुरोध हैं कि प्रदेश में आरक्षण नीति का पुनरावलोकन करके उसमें यथोचित सुधार करके आरक्षण की नयी नीति निर्धारित करने की कृपा करें, जिससे सभी का भला हो।

Next Story