दबंगों ने तोड़ी व्यापारी के घर की दीवार

मारपीट कर किया जान से मारने का प्रयास व्यापारियों ने पड़ाव थाना घेरा

ग्वालियर। पड़ाव थाना क्षेत्र के अंतर्गत लक्ष्मीबाई कॉलोनी में रहने वाले एक पेट्रोल पम्प करोबारी के घर पर रविवार को सुबह कुछ दबंगों के साथ एक कोचिंग संचालक ने हमला बोलकर क्रेन की मदद से घर की दीवाल तोड़ दी और विरोध करने पर व्यापारी व उसकी मां के साथ मारपीट कर जान से मारने का प्रयास किया। व्यापारी जब पुलिस थाने पहुंचे तो पुलिस ने पहले तो मामला दर्ज करने से मना कर दिया, लेकिन जब व्यापारियों ने लामबंद होकर ने अक्रोश जताया तो पुलिस ने मारपीट का मामला दर्ज कर लिया।
जानकारी के अनुसार लक्ष्मीबाई कॉलोनी में जैन पेट्रोल पम्प के संचालक सुरेन्द्र जैन निवास करते हैं। रविवार को सुबह वह जब मंदिर गए हुए थे तभी कोचिंग संचालक अज्ञात गुप्ता एवं उदयवीर भदौरिया उर्फ अन्नू कुछ लोगों के साथ व्यापारी सुरेन्द्र के घर को तोडऩे के लिए पहुंच गए। वहां पर उन्होंने क्रेन की मदद से घर के पीछे की दीवार को तोड़ दिया। दीवार गिरने की आवाज सुनकर आदित्य पुत्र सुरेन्द्र जैन व उनकी मां प्रभा जैन ने विरोध किया तो अज्ञात गुप्ता ने पिस्टल तान दी और उदयवीर भदौरिया ने अपने कुछ गुण्डों के साथ मिलकर आदित्य की पिटाई लगा दी एवं प्रभा जैन के साथ भी धक्का मुक्की कर दी। इस मारपीट में आदित्य की दो तोला बजनी सोने की चेन भी हमलावर लूट ले गए। सुरेन्द्र जैन बताते हैं कि घर में अकेला आदित्य व उसकी मां थीं। इस कारण इन लोगों ने उनके साथ मारपीट कर दी। जब घटना की जानकारी मिली तो मौके पर पहुंचे, तब तक हमलावर दीवार तोड़कर एवं मारपीट कर के्रन के साथ भाग चुके थे। इसके बाद जब वह थाने पहुंचे तो यहां पर पुलिस ने साफ शब्दों में मामला दर्ज करने से मना दिया, लेकिन जब सभी व्यापारी एकत्रित हो गए और वरिष्ठ अधिकारियों को घटना की जानकारी दी, तब जाकर पड़ाव थाना प्रभारी ने मारपीट व जान से मारने की धमकी का मामला दर्ज किया।

पुलिस को पहले ही दे दी थी सूचना
प्रभा जैन का कहना है कि हमें बदमाशों द्वारा हमला करने की पहले ही आशंका थी, इसलिए पुलिस को दो दिन पहले ही आवेदन के माध्यम से सुरक्षा देने की गुहार की थी। पर पुलिस ने सुरक्षा न देते हुए अपराधियों को प्रत्साहित करने का काम किया। जब मेरे बेटे आदित्य पर अज्ञात गुप्ता ने पिस्टल से गोली दागने का प्रयास किया तो उसकी पिस्टल नहीं चल सकी और आदित्य की जान बच गई, लेकिन पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ महज साधारण मारपीट का मामला दर्ज कर उनका खुलेआम बचाव किया है।

Next Story