Home > Archived > राष्ट्रपति मुखर्जी ने झाबुआ दुर्घटना पर शोक जताया

राष्ट्रपति मुखर्जी ने झाबुआ दुर्घटना पर शोक जताया

नई दिल्ली | राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले में गत शनिवार को हुए विस्फोट में मारे गए लोगों के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। मध्यप्रदेश के राज्यपाल राम नरेश यादव को भेजे एक संदेश में राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने कहा है कि झाबुआ जिले में हुए गैस सिलेंडर विस्फोट में मारे गए लोगों एवं घायलों की जानकारी पर मुझे गहरा दुख पहुंचा है। अपने संदेश में राष्ट्रपति मुखर्जी ने मृतक के परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हुए घायल व्यक्तियों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। साथ ही प्रशासन से पीड़ित परिवारों को सभी संभव सहायता देने के साथ घायलों को यथाशीध्र चिकित्सा सहायता मुहैया कराने की बात कही है ।

Updated : 13 Sep 2015 12:00 AM GMT
Next Story
Top