Home > Archived > रंगकर्मियों ने गाने की आवाज के सीखे गुर

रंगकर्मियों ने गाने की आवाज के सीखे गुर

भोपाल। राजधानी के युवा रंगकर्मियों के लिए आज शनिवार का दिन बहुत ही खास रहा। उनको आज ऑस्ट्रिया से आई वेस्टर्न क्लासिकल व ओपेरा सिंगर ओएना इमोला से वॉइस पर काम करने की ढेर सारे टिप्स मिले।
जानकारी के अनुसार युवा रंगकर्मियों की संस्था विहान ड्रामा वक्र्स की थिओरिक्स—3 श्रृंखला के तहत ओएना ने रंगकर्मियों की क्लास ली। जिसका विषय डिस्कवर एंड लिबरेट यूअर ट्रू वॉइस रखा गया था। एक दिवसीय प्रशिक्षण के लिए आई ओएना ने इंटरनेशनल लेवल पर म्यूजियक बंधते हुए एक हेल्थी टॉक रंगकर्मियों से शुरू की। खुद को एक साधारण सा कलाकार समझते हुए उन्होंने पहले शास्त्रीय और ओपेरा गायन के संगीत पक्ष व उसके इतिहास को बताया।
उन्होंने बताया कि कैसे संगीत जीवन में महत्वपूर्ण स्थान रखता है। ओएना ने कहा कि आप जब संगीत का ज्ञान लेते हैं तो बिल्कुल ध्यान पूर्वक लें, क्योंकि रंगमंच पर गलती की कोई गुंजाईश नहीं होती है। हम फिल्मों में गाने रिकार्ड करने से पहले कई बार बदलाव करते हैं। फिर सोशल नेटवर्किग पर चेक करते हंै कि गाने को लोकप्रियता मिल रही है या नहीं। फिल्म के ट्रैलर के साथ भी ये ही होता है कि उसको लोकप्रियता मिल रही है या नहीं। मगर रंगमंच में ऐसा नहीं होता है। अपने जो गलत किया दर्शकों की उस पर तुरंत प्रतिक्रिया आ जाती है।

इसलिए आपकी आवाज कितनी तेज हो इस पर आपको ध्यान देना होगा। ओएना ने कहा कि आप लोग अपनी आवाज़ को सुनें और नाटक में बोलने से पहले विचार करें कि क्या आपकी आवाज़ नाटक और किरदार के हिसाब से फिट बैठती है।

अगर ऐसा नहीं है तो काम करें। मगर गलत तरीके से मंच पर न उतरें। गौरतलब है कि ख्यात वेस्टर्न क्लासिकल व ओपेरा गायिका ओएना यूरोपियन सिनेमा से जुड़ी हैं तथा वे स्पीच थेरेपिस्ट भी हैं। वे वॉइस पर काफी काम कर चुकी है। साथ ही युवाओं को ट्रेनिंग भी समय—समय पर देती रहती है।

Updated : 13 Sep 2015 12:00 AM GMT
Next Story
Share it
Top