बेर्टो को हरा चैम्पियन बनकर रिटायर हुए मेवेदर

लास वेगास। दुनिया के नंबर वन प्रोफेशनल बॉक्सर फ्लॉयड मेवेदर ने रविवार सुबह आखिरी फाइट में अच्छा प्रदर्शन करते हुए आंद्रे बेर्टो को हराकर चैंपियन बने। इस जीत के साथ ही मेवेदर ने अपने 19 साल के लंबे करियर से आज रिटायरमेंट भी ले लिया। मेवेदर के नाम जीत का रिकॉर्ड 49-0 हो गया। इस रिकॉर्ड के साथ मेवेदर ने अपने करियर में 49 मैच जीते और एक भी नहीं गंवाया है।
इस मैच के लिए मेवेदर को जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा था, लेकिन मेवेदर कभी अपने विरोधी बॉक्सर को कम नहीं आंकते। मैच में मेवेदर ने शुरुआत से आंद्र को पस्त करते नजर आए और शुरुआती 9 राउंड जीत गए। इस पकड़ के साथ ही मेवेदर ने 12 में से 11 राउंड जीतने में सफल रहे। मेवेदर के 410 पंच में से 232 कनेक्ट हुए, वहीं बेर्टो के 495 में से 83 ही कनेक्ट हुए। गौरतलब है कि इस मुकाबले से पहले बेर्टो ने आखिरी छह मुकाबले में तीन जीते और तीन हारे थे।