Home > Archived > रेत से भरा ट्रक घर में घुसा, दंपति और बच्ची की मौत

रेत से भरा ट्रक घर में घुसा, दंपति और बच्ची की मौत

सीहोर। जिले की नसरुल्लागंज तहसील के ग्राम रुझान खेड़ी में रेत से भरा एक ट्रक एक घर में घुस गया। इससे तीन लोगों की मौत हो गई जिनमें पति-पत्नी और उनकी एक बच्ची शामिल है।
पुलिस के मुताबिक नसरुल्लागंज के पास रुझान खेड़ी में एक सवाल सिंह नामक व्यक्ति अपने परिवार के साथ गुरुवार की रात घर में सो रहा था। शुक्रवार अलसुबह यहां से गुजर रहा रेत से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर उनके घर में घुस गया। घर में उस वक्त पांच लोग सो रहे थे। बुदनी-इंदौर रास्ते पर अवैध रेत उत्खनन की चैकिंग के कारण ट्रक चालक तेज रफ्तार से गाड़ी ले जा रहा था कि अचानक यह हादसा हो गया। ट्रक के घर में घुसने से दीवार भी गिर गई। दुर्घटना में पति सवाल सिंह, उनकी पत्नी सविता, सबसे बड़ी 12 साल की बच्ची मोना की मौत हो गई। सवाल सिंह के दो बेटे 10 साल का पीयूष और आठ साल का हिमांशु गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Updated : 12 Sep 2015 12:00 AM GMT
Next Story
Share it
Top