बीसीसीआई ने की 30 संभावित खिलाड़ियों की घोषणा

नई दिल्ली । दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले महात्मा गांधी-नेल्सन मंडेला श्रृंखला के लिए बीसीसीआई ने 30 संभावित खिलाड़ियों की घोषणा कर दी है। 21 से 27 सितम्बर तक बेंगलुरु में होने वाले तैयारी शिविर में महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली और शिखर धवन को भी 30 खिलाडियों में शामिल किया गया है।
शिविर में 12 बल्लेबाज, 3 विकेटकीपर, दो हरफनमौला और 13 गेंदबाजों को शामिल किया गया है जिसमें 8 तेज़ गेंदबाज और 5 स्पिनर शामिल हैं। रविन्द्र जडेजा और मोहम्मद शमी की भी वापसी हुई है। 72 दिनों के इस दौरे में 4 टेस्ट, 5 एकदिवसीय और 3 टी20 खेले जाएँगे।
30 संभावितों के नाम इस प्रकार हैं :
महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली, शिखर धवन, मुरली विजय, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्या रहाणे, रोहित शर्मा, स्टुअर्ट बिन्नी, रिद्धिमान साहा, नमन ओझा, आर अश्विन, अमित मिश्रा, हरभजन सिंह, इशांत शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, वरुण आरोन, करुण नायर, सुरेश रैना, मोहम्मद शमी, अक्षर पटेल, प्रज्ञान ओझा, रविन्द्र जडेजा, मोहित शर्मा, कर्ण शर्मा, अंबाती रायडु, धवल कुलकर्णी, केदार जाधव, मनीष पाण्डेय।