Home > Archived > जम्मू-कश्मीर में आतंकियों से मुठभेड में दो जवान शहीद, चार आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर में आतंकियों से मुठभेड में दो जवान शहीद, चार आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर में आतंकियों से मुठभेड में दो जवान शहीद, चार आतंकी ढेर
X

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में आतंकवादियों से मुठभेड में सेना के दो जवान शहीद हो गये। जवाबी कार्रवाई में सेना ने चार आतंकियों को मार गिराया। इलाके में अभी कुछ और आतंकियों के छिपे होने की आशंका के चलते सेना का तलाशी अभियान जारी है।
जानकारी के मुताबिक कुपवाडा जिला के हंदवाड़ा क्षेत्र में जाचलदारा के लारीबल गांव में सुरक्षा बलों ने गुरूवार शाम को अभियान शुरू किया था। इस दौरान ही आतंकियों ने सैन्य कर्मियों पर हमला कर दिया। रातभर चली इस गोलीबारी में सेना के दो जवान शहीद हो गये। वहीं सुरक्षा बलों ने भी चार आतंकियों को मार गिराया। हालांकि मारे गये आतंकवादियों की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है।

Updated : 11 Sep 2015 12:00 AM GMT
Next Story
Top