बिहार पर 25 साल राज करने वाले हिसाब दें, मैं 2019 में दूंगा: मोदी

बिहार पर 25 साल राज करने वाले हिसाब दें, मैं 2019 में दूंगा: मोदी
X

भागलपुर। बिहार के भागलपुर में हवाईअड्डा मैदान में मंगलवार को बीजेपी की परिवर्तन रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आपने सबके आशीर्वाद चाहिए। ये कर्णराज की भूमि है। मैदान में पहुंची भारी भीड को देखकर मोदी काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। उन्होंने राजनीतिक पंडितों से कहा कि देख लो बिहार के लोग अब विकास के लिए बदलाव के लिए वोट किसे करने वाले हैं। उन्होंने कहा कि 25 साल बाद बिहार की जनता विकास के लिए वोट करने जा रही है। रैली में उनके साथ बिहार भाजपा के दिग्गज नेता मौजूद हैं। मोदी ने भाषण देने से पहले पोल पर चढे लोगों से नीचे उतरने को कहा।
मोदी ने कहा, इन्हें नीचे उतारो, आप नीचे उतरेंगे तभी मैं बोलना शुरू करूंगा। इसके बाद लोगों ने पोल से नीचे उतरना शुरू किया तो मोदी ने भाषण की शुरूआत की। मोदी ने कहा, 25 साल बिहार पर राज करने वालों को अपने काम का हिसाब देना चाहिए या नहीं। वो लोग मुझसे हिसाब मांग रहे हैं। जब मैं 5 साल बाद लोकसभा चुनाव के दौरान आऊंगा तो अपने काम का हिसाब दूंगा। मैं पूरा हिसाब किताब रखूंगा। जब मैं 2019 में आऊंगा तो उस वक्त तक किए गए पूरे काम का हिसाब दूंगा। लोकतंत्र में जो सरकार में बैठे हैं, उनकी जिम्मेदारी है कि वे अपने 25 साल के काम का हिसाब देना चाहिए। लेकिन सरकार अपने काम का हिसाब नहीं दे रहे, बल्कि वे लोग उलटा मोदी से हिसाब मांग रहे हैं। मुख्यमंत्री ने 2015 तक सबको बिजली देना का वादा किया था पर क्या बिजली आई, नहीं तो उन्होंने वादाखिलाफी की। इसलिए बिहार के नौजवान 25 साल का जवाब मांगें।
पटना के गांधी मैदान में महागठबंधन की स्वाभिमान रैली के बाद भागलपुर में हो रही इस परिवर्तन रैली को राजग एनडीए खास अहमियत दे रही है। रैली में 11 जिलों से लोग पहुंचे हैं। भाजपा के तमाम बडे नेता गिररिराज सिंह, सुशील मोदी, केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद मंच पर पहले से ही पहुंच गए हैं। खुफिया अलर्ट के बाद प्रशासन ने इस रैली के लिए जबरदस्त सुरक्षा इंतजाम किए हैं। मैदान में प्रवेश के लिए 8 गेट बनाए गए हैं। एसपीजी ने रैली में आने वाले लोगों के पास किसी तरह का सामान न होने का निर्देश दिया है। यहां तक कि भाजपा कार्यकर्ता झंडा या बैनर भी लेकर रैली में नहीं जा सकेंगे।
करीब 65 सीसीटीवी से रैली स्थल पर निगरानी रखी जाएगी। भागलपुर रैली के संयोजक और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने बताया कि इस रैली में पूर्व की रैलियों से भी ज्यादा भीड होगी। उन्होंने बताया कि भागलपुर के अलावा बांका, मुंगेर, जमुई, खगडिया, सहरसा व पूर्णिया के अलावा झारखंड के लोग भी प्रधानमंत्री की रैली में भाग लेने पहुंचेंगे। मोदी की बिहार में मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, गया और सहरसा के बाद यह चौथी परिवर्तन रैली है।

Next Story