यातायात पुलिस ने डेढ़ दर्जन वाहनों के खिलाफ की चालानी कार्रवाई

गुना। यातायात पुलिस ने यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले करीब डेढ़ दर्जन वाहनों पर चालानी कार्रवाई की। यातायात डीएसपी मानवेंद्र सिंह ने बताया कि ट्रैफिक अमले ने रास्ते पर खड़ी 3 बसों पर कार्रवाई करते हुए इनका एक-एक हजार रुपए का चालान काटा। इसके अलावा सड़क पर ही कार खड़ी करने वाले चालकों के खिलाफ भी चालानी कार्रवाई की गई। पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई करते हुए 5 दुपहिया वाहनों को उस समय पकड़ा जब वह 3 सवारी बिठाकर जा रहे थे। इन सभी पर जुर्माना लगाया गया है। इसके अलावा 3 ऐसे दुपहिया वाहन चालकों पर भी कार्रवाई की गई, जिन्होंने हेलमेट पहनना मुनासिब नहीं समझा। श्री सिंह के अनुसार इसके अलावा नो-एंट्री के समय शहर में प्रवेश करने पर 1 ट्रक को भी जब्त किया गया है। ट्रक पर पांच हजार का तक का जुर्माना लगाया जा सकता है। यातायात पुिलस ने वाहन चालकों को हिदायत दी है कि वह सड़क पर वाहन खड़े न करें, अन्यथा कार्रवाई की जाएगी।

Next Story