पेंशनरों को सिखाए योग के गुर

भारतीय स्टेट बैंक का जिओ और जीने दो योग शिविर आयोजित


ग्वालियर। भारतीय स्टेट बैंक की गोरखी शाखा द्वारा शनिवार को भारतीय योग संस्थान के प्रशिक्षक जगदीश प्रसाद सिंघल द्वारा पेंशनरों को जिओ और जीने दो-योग शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें सूक्ष्म क्रियाएं, प्राणायाम, आसन की जानकारी विस्तृत रूप से दी गई। इसी के साथ घुटनों में दर्द, कमर दर्द एवं वृद्ध महिलाओं को पेट से होने वाली बीमारियों से बचाव के आसन बताए। इस शिविर में 25 महिला और 50 पुरुष पेंशनरों ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पेंशनर्स अध्यक्ष उमराव सिंह चौहान ने बताया कि इस प्रकार के शिविर प्रत्येक माह के द्वितिय शनिवार की मासिक बैठक में लगाए जाएंगे, ताकि सभी सदस्य लाभ ले सकें। स्वागत भाषण स्टेट बैंक गोरखी के शाखा प्रबंधक आर.एस. गुप्ता ने दिया। इस अवसर पर निर्मला अग्रवाल, रामदीन सोलंकी, फूलसिंह, गिरिजाशंकर पाण्डेय, सुशीला वर्मा, अनंत कुमारी, अंगूरी बाई, रूपा बाई, महेश जैन एवं रवि शुक्ला आदि उपस्थित थे। अंत में अभिभाषक अमर सिंह माहौर ने सभी का आभार व्यक्त किया।
सेन्ट्रल बैंक की कार्यशाला आयोजित
मेधावी छात्रों को बैंको के माध्यम से उच्च शिक्षा ऋण उपलब्ध कराने की दृष्टि से सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया द्वारा गत दिवस विक्रांत कॉलेज में शिक्षा ऋण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्घाटन जिलाधीश डॉ. संजय गोयल ने किया। कार्यशाला में बैंक निदेशक एम.सी. आहूजा ने पॉवर पॉइंट प्रस्तुतिकरण द्वारा शिक्षा ऋण के संबंध में विस्तृत जानकारी और प्रतिभागियों द्वारा उठाए गए प्रश्नों के उत्तर दिए। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर तरुण भटनागर, एडीएम नवीन कुमार, एफएलसी इंचार्ज जी.के. सूरी एवं पंचायत के वरिष्ठ अधिकारी आदि उपस्थित थे। कार्यशाला में विक्रांत कॉलेज के चेयरमेन ने सभी का आभार व्यक्त किया।
उच्च शिक्षा ऋण शिविर 11 को
जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को पढ़ाई के लिए ऋण उपलब्ध कराने हेतु 11 अगस्त को ग्रामीण हाट बाजार फूलबाग में उच्च शिक्षा ऋण शिविर आयोजित किया जाएगा, जिसमें ऋण लेने के इच्छुक छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन किया जाएगा। अग्रणी बैंक के जिला प्रबंधक नवीन कुमार ने बताया कि शिविर में सभी बैंकों की सहभागिता सुनिश्चित की गई है। उन्होंने उच्च शिक्षा के लिए ऋण चाहने वाले छात्र-छात्राओं से अपनी शैक्षणिक योग्यता के प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, मतदाता परिचय पत्र, जिस महाविद्यालय में प्रवेश लेना है, उसका प्रवेश पत्र, लगने वाली फीस का विवरण एवं स्थानीय निवास प्रमाण पत्र आदि दस्तावेज साथ लाने का आग्रह किया है।

Next Story