पार्थिव शिवलिंग का रूद्राभिषेक व हवन के साथ हुई पूर्णाहुति

झांसी। सदर बाजार बुन्देलखण्ड धर्मशाला में पार्थिव शिवलिंग निर्माण के आठवें दिन समापन के समय संयोजक रमेश शरण अग्रवाल के साथ मुख्य अतिथि नगर विधायक रवि शर्मा ने प्रकाश नारायण शास्त्री के साथ मंत्रोचार के द्वारा हवन में पूर्णाहुति देकर कार्यक्रम सम्पन्न कराया। आज भगवान गणेश, बाबा भोले शंकर, मां भगवती, कार्तिकेय, नंदी का विशाल रुप बनाकर भव्य श्रृंगार किया गया। तत्पश्चात बटुकयोगेश शास्त्री, आचार्य विष्णु शास्त्री, आचार्य मधुसूदन व पं. भगवानदास ने सभी मूर्तियों का पूजन कराया। आज सभी महिलाओं ने चूनरी, बाली, चूड़ी, साड़ी, रौली, चावल से माँ भगवती का श्रृंगार किया तथा महिलाओं-पुरुष, बच्चों एवं मंडल के सभी सदस्यों ने हवन में पूर्णाहुति दी। तत्पश्चात राधेश्याम गुप्ता अवकाश प्राप्त गार्ड एवं प्रदीप शरण अग्रवाल ने सभी को प्रसाद वितरण किया। इस अवसर पर वनवारी लाल सरावगी, हंसराज अग्रवाल एड., डा.चंद्रप्रकाश गुप्ता, प्रमोद शर्मा, राजेंद्र शरण, श्रीमती संतोष, श्रीमती तृप्ति, श्रीमती मंजू, श्रीमती सविता, रवि एवं सैकड़ों गणमान्य नागरिकों ने पुण्य लाभ अर्जित किया।