Home > Archived > याकूब की याचिका खारिज करने वाले जज को धमकी,बढाई सुरक्षा

याकूब की याचिका खारिज करने वाले जज को धमकी,बढाई सुरक्षा

याकूब की याचिका खारिज करने वाले जज को धमकी,बढाई सुरक्षा
X

नई दिल्ली | 1993 मुंबई बम धमाकों के आरोपी याकूब मेमन की फांसी रोकने से इंकार करने वाले सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस दीपक मिश्रा को जान से मारने की धमकी दी गई है। बुधवार शाम उनके दिल्ली स्थित तुगलक रोड के सरकारी बंगले पर आई गुमनाम चिट्ठी के जरिए धमकी दी गई। इसमें कहा गया है कि उन्हें ( जस्टिस दीपक मिश्रा को) जितनी सुरक्षा बढ़ानी है बढ़ा लें, वे उन्हें खत्म कर देंगे। धमकी की चिट्ठी मिलते ही इसकी सूचना तुरंत तुगलक रोड थाना समेत पुलिस कंट्रोल रूम को दी गई। इसकी जानकारी पुलिस आयुक्त बी एस बस्सी व सुरक्षा एजेंसियों को भी दी गई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जांच में स्पेशल सेल व क्राइम ब्रांच समेत तमाम सुरक्षा एजेंसियां जुट गई हैं। डीसीपी नई दिल्ली जिला विजय सिंह ने इसकी पुष्टि की है। न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा के सरकारी आवास के चारों तरफ सुरक्षा बेहद कड़ी कर दी गई है। याकूब की फांसी की सजा रोकने से इन्कार करने वाले सुप्रीम कोर्ट के तीन सदस्यीय खंडपीठ में न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा, न्यायमूर्ति प्रफुल्ल पंत व न्यायमूर्ति अमिताव राय शामिल थे।
गौर हो कि दो बार याकूब के अधिवक्ता ने खंडपीठ के समक्ष फांसी रोकने के लिए पुनर्विचार याचिका दायर की थी। खंडपीठ का नेतृत्व दीपक मिश्रा ने किया था। 1993 बम ब्लास्ट के गुनहगार याकूब मेमन को पिछले दिनों 30 जुलाई को नागपुर सेंट्रल जेल में फांसी दी गई थी।

Updated : 7 Aug 2015 12:00 AM GMT
Next Story
Share it
Top