Home > Archived > दो साल में बीस बार घुसपैठ हुई भारतीय वायु क्षेत्र में

दो साल में बीस बार घुसपैठ हुई भारतीय वायु क्षेत्र में

दो साल में बीस बार घुसपैठ हुई भारतीय वायु क्षेत्र में
X

नई दिल्ली। पिछले दो सालों के दौरान भारतीय वायु क्षेत्र में बीस बार अज्ञात विमानों ने घुसपैठ की थीI रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने बताया पिछले दो सालों में भारतीय सीमा में बीस बार अज्ञात विमान ने घुसपैठ की कोशिश की। अज्ञात विमानों ने 2014 में 18 बार और 2015 में दो बार घुसपैठ की थी। लेकिन वायुसेना का रक्षा तंत्र कॉफी मजबूत है और ऐसी घुसपैठ को रोकने और पता लगाने के लिए समय-समय पर रक्षा क्षमता बढ़ाने के प्रयास किए जाते है। उन्होंने कहा कि ये राष्ट्रीय सुरक्षा का विषय है जिसकी समय-समय पर समीक्षा भी की जाती है।

Updated : 7 Aug 2015 12:00 AM GMT
Next Story
Top