बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए श्रध्दालुओं का नया जत्था रवाना

नई दिल्ली। भगवान अमरनाथ दर्शन के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच आज 327 श्रध्दालुओं का नया जत्था रवाना हुआ। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस जत्थे में 225 पुरूष, 57 महिला और 45 साधु हैं जो 16 वाहनों में सवार होकर जम्मू से सुबह चार बजकर 30 मिनट पर भगवती नगर आधार शिविर से रवाना हुए। उन्होंने बताया कि सीआरपीएफ की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच यह काफिला पहले ही जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर उधमपुर को पार कर गया है।
अधिकारी ने बताया कि आज शाम ये तीर्थयात्री पहलगाम और बालटाल के आधार शिविरों में पहुंच जाएंगे। आज रवाना हुए जत्थे को मिलाकर 46,838 तीर्थयात्री अब तक जम्मू आधार शिविर से अमरनाथ गुफा के लिए रवाना हुए हैं।

Next Story