अफगान सेना के अभियान में 88 आतंकवादी ढेर

काबुल। अफगान पुलिस और सेना के संयुक्त अभियान में आज देशभर में 88 आतंकवादी मारे गये और 16 घायल हो गये।
अफगानिस्तान के आंतरिक मंत्री ने कहा कि अभियान के दौरान नांगरहार, लघमान, परवान, ताखर, फरयाब, सर-ए-पुल, बाख, जाबुल, उरुजगन, मैदान वरदक, गजनी, खोस्त, पकटिया और हेलमंड प्रांतों में कार्रवाई की गई। इस दौरान 88 आंतकी मारे गए और 16 घायल हो गए। फिलहाल इस बयान में किसी सुरक्षाकर्मी के हताहत होने के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।

Next Story