राष्ट्रगीत वन्दे-मातरम का सामूहिक गायन एक सितंबर को

भोपाल। परम्परा के मुताबिक महीने के प्रथम कार्यदिवस यानी एक सितम्बर को राजधानी भोपाल में राष्ट्रगीत वन्दे मातरम के सामूहिक गायन का आयोजन किया गया है। मंत्रालय स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल उद्यान में मंगलवार को पूर्वान्ह 11 बजे राष्ट्र-गीत वन्दे-मातरम की सामूहिक गायन प्रस्तुति होगी।
उल्लेखनीय है कि माह के प्रथम कार्य दिवस पर यह गायन होता है। एक सितम्बर को सामूहिक गायन में वल्लभ भवन, सतपुड़ा भवन और विंध्याचल भवन के शासकीय सेवक शरीक होंगे। सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी कर्मचारियों-अधिकारियों को उपस्थित करने के निर्देश दिए हैं।
Next Story
