Home > Archived > रुई से भरे ट्रक में लगी आग

रुई से भरे ट्रक में लगी आग

ग्वालियर। पुरानी छावनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत फ्रूट मण्डी के सामने से गुजर रहे रुई से भरे ट्रक में बिजली के खम्बे से टकरा जाने के कारण आग लग गई। इसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी। इसके बाद फायर ब्रिगेड ने दो दर्जन टैंकर पानी डालकर आग पर काबू पाया।
जानकारी के अनुसार रात करीब दो बजे फ्रूट मण्डी के सामने से गुजर रहे एक रुई से भरा ट्रक क्रमाकं एचआर 55 एन 3256 के चालक को नींद आ गई और ट्रक लहराता हुआ सड़क किनारे हाईटेंशन विद्युत लाइन के खम्बे से जा टकराया। टक्कर से जहां खम्बा टेढ़ा हो गया वहीं लाइन टूटकर ट्रक पर जा गिरा, जिससे तार से निकली चिंगारी से रुई ने आग पकड़ ली और पूरा ट्रक जल उठा। ट्रक में आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी और हाईटेंशन लाइन में बिजली सप्लाई बंद कराने के लिए भगदौड़ शुरू कर दी। जब बिजली सप्लाई काट दी गई तब जाकर फायर ब्रिगेड ने आग बुझाना शुरू किया, लेकिन सड़क पर जाम लगने के कारण आग बुझाने में जब परेशानी आने लगी, तब क्रेन की सहायता से ट्रक को खेत में लेजाकर पलटा गया, जहां पर रात से लेकर सुबह दस बजे तक करीब दो दर्जन फायर ब्रिगेड की गाडिय़ों से पानी डाला गया, तब भी ट्रक में लगी आग को पूरी तरह से काबू में नहीं ले पाए। इसके बाद ट्रक की बॉडी को तोड़कर रुई को बाहर निकालकर आग पर काबू पाया गया।

Updated : 3 Aug 2015 12:00 AM GMT
Next Story
Top